logo

जमशेदपुर में 9वीं के छात्र ने रची खुद के अपहरण की झूठी साजिश, 6 घंटे तक पुलिस को घुमाया

KIDGGG.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के जमशेदपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है। यहां मानगो थानाक्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 6 निवासी एक 9वीं कक्षा के छात्र ने अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाकर पुलिस को करीब 6 घंटे तक परेशान किया। बता दें, घटना सोमवार की है, जब 9वीं के एक छात्र ने 2 युवकों को फंसाने के इरादे से खुद के अपहरण की झूठी साजिश रची। 
मिली जानकारी के मुताबिक, अरोपी छात्र ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया था। लेकिन वह वाट्सअप कॉल के जरिये अपने परिजनों से बात कर रहा था। वहीं, छात्र के मिलने पर जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया। फिर पुलिस से मांफी भी मांगी। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार देर शाम छात्र को उसके परिजनों को सौंप दिया।क्यों रची अपने ही अपहरण की कहानी
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे एक महिला मानगो थाना पहुंची। वहां, उसने पुलिस को बताया कि उसे लावारिश हालत में पड़ी उसके बेटे की साइकिल मिली और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। वहीं, बेटे ने उन्हें वाट्सअप कॉल पर बताया कि 2 युवकों ने नशीला पदार्थ का उपयोग कर बेटे का अपहरण कर लिया है। इसके बाद अपहरणकर्ता उसे किसी गुमनाम स्थान पर ले गए हैं। ऐसे में महिला की बातों को गंभीरता से लेते हुए मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने खुद को छात्र के चाचा का दोस्त बताया और उससे वाट्सअप कॉल पर बात की। फिर उसे वीडियो कॉल करने को कहा। वीडियो में छात्र ने खुद को कार के अंदर बताया। तब पुलिस ने छात्र को कार से बाहर निकलकर फोन पर लगातार संपर्क में रहने की बात कही। वहीं, कुछ ही दूर पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी। पुलिस ने कार से निकलते ही छात्र को बरामद कर लिया और उसे थाना ले गई। पुलिस ने थाना लाकर छात्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि राजा और उसके साथी ने उसका अपहरण किया था। छात्र ने बताया कि उनलोगों ने पिछले दिनों उसके घर के बाहर खड़ी बाइक में भी आग लगा दी थी। फिर केस उठाने की धमकी देने के लिए उसका अपहरण किया था। लेकिन पुलिस को छात्र की बातों पर शक हुआ।

इसके बाद जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की, तो छात्र ने पूरी बात पताई। उसने कहा कि राजा व उसके साथियों को फंसाने के लिए उसने अपने अपहरण की योजना बनायी थी। इसके लिए उसने  साइकिल को सड़क पर छोड़ा और मोबाइल बंद कर टेंपो से कुमरुम बस्ती चला गया। फिर, छात्र वहां एक शिक्षक के घर के बगल में खड़ी कार में जाकर छुप गया। इसके बाद वह वाट्सअप कॉल के जरिये घरवालों से बात कर रहा था। इस मामले में मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने कहा कि छात्र ने दोनों युवकों को फंसाने के उद्देश्य से खुद के अपहरण की झूठी कहानी बनायी थी। 

Tags - Jamshedpur False Kidnapping Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News